मनोहर खट्‌टर- घर या पड़ोस में बच्चा होगा तो उसका नाम क्या राहुल गांधी रखेंगे?

2019-04-07 10,757

पानीपत. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत जिले के कस्बा इसराना में विजय संकल्प रैली काे संबोधित किया। इस दौरान खट्‌टर ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से किसी एक को चुनने के लिए लोगों को नए जन्मे बच्चे के नामकरण का उदाहरण दिया।



 



उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, 'हमारे घर में, हमारे पड़ोस में एक नया जन्मा बालक है। अगर कोई कहे कि इस बालक का नाम रखना है। तो दो नामों से कौन सा रखेंगे नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी। क्या रखेंगे- नरेंद्र मोदी'। खट्‌टर ने कहा, कांग्रेसी देशद्रोहियों का साथ देते हैं। चुनाव की खातिर देश को भी दांव पर लगा दिया।